हम सबने ठाना है बीमारियों को दूर भगाना है विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्कूलों में हुए कार्यक्रम
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हम सबने यह ठाना है, बीमारियों को दूर भगाना है। साबुन से बार-बार हाथों को धोना है जी हां इस स्लोगन के साथ (नवाचार एक पहल) का नाम देकर शिक्षा क्षेत्र बंकी के बनवा प्राथमिक विद्यालय समेत कई स्कूलों में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षक के साथ आशा बहुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बताया गया कि हाथ धोने के लिए लोगों में जागरूकता लाने को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। इस बार की थीम श्सभी के लिए स्वच्छ हाथ श् है। हाथ धोने से कोरोनॉ समेत सभी तरह के वायरस, वैक्टीरिया के बढ़ने की क्षमता व खतरा नष्ट हो जाता है। इससे कोरोना, फ्लू, टीबी एवं श्वांस सम्बन्धी बीमारी पर यथासम्भव नियंत्रण पाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण काल में बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया वरदान साबित हो रहा है। प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी निरंजन ने बताया कि कैसे, किन – किन समय, कब, किस प्रकार से हाथ धोना चाहिए। जागरूकता करने और हाथ धोने के नियम को आदत में शामिल करने के प्रेरित करने कहा। बताया गया कि विविध प्रकार के तरीकों से हाथ धोकर वायरस-वैक्टीरिया पर नियंत्रण पाया जा सकता है। कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ को साबुन से हाथ धोना चाहिए। बताया कि हाथ धोना केवल हाथ धुलाई दिन के लिए ही नहीं है अपितु इसे हम सबको दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए । उन्होंने कहा सामूहिक जागरूकता की जरूरत है । लोगो को उदाहरण देकर बताया गया कि किस तरह साबुन से हाथ धोना चाहिए। इसे दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प दुहराते हुए सामूहिक रूप से आदत में शामिल करने की अपील की गई। कहा जरूरी काम से निकलना हो तो मास्क जरूर पहने। वहीं प्राथमिक विद्यालय दरामनगर,फैजुल्लागंज, सरायमीर, पल्हरी कन्या, कम्पोजिट विद्यालय पैसार देहात,कटरा सुसुई ,माती,बस्ती खसपरिया आदि विद्यालयों में भी विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)