राहुल का तंज, भारत का गरीब भूखा है, क्योंकि मोदी सरकार सिर्फ अपने कुछ खास ‘मित्रों’ की जेब भर रही

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर शनिवार को ‘वैश्विक भूख सूचकांक‘ 2020 को लेकर निशाना साधकर कहा कि भारत का गरीब भूखा है, क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास ‘मित्रों’ की जेब भरने में लगी है। वैश्विक भूख सूचकांक 2020 के 117 देशों में भारत का 94 वां स्थान है जबकि इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश इसकी तुलना में कहीं बेहतर पायदान पर हैं। सूचकांक के अनुसार इंडोनेशिया 70,नेपाल 73,बंगलादेश 75 और पाकिस्तान 88 वें पायदान पर है।

इसके पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कोरोना को लेकर निशाना साधते हुए कहा था पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने कोरोना का मुकाबला भारत से कहीं बेहतर ढंग से किया है। कोरोना से अर्थव्यवस्था को लगे झटकों को लेकर केंद्र पर हमलावर रहे गांधी ने आज अपने टविटर हैंडल पर ग्राफिक्स साझा करते हुए तंज कसा , भाजपा सरकार की एक और ठोस उपलब्धि ,पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी भारत से बेहतर ढंग से कोविड का प्रबंध किया है। गांधी ने दो दिन पहले ट्वीट कर प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आधार पर बांग्लादेश देश जल्द ही भारत को पछाड़ देगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों का हवाला दिया था। सरकार के सूत्रों ने इस पर जबाव देते हुए गांधी के दावों को गलत बताया था।

Don`t copy text!