महिला थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह एंटी रोमियो स्क्वायड टीम प्रभारी पुष्पा यादव ने बिना कार्य घूम रहे मनचलों पर चलाया अपना चाबुक
शादाब अली रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक उन्नाव महोदय के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह व एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम प्रभारी महिला उप निरीक्षक पुष्पा यादव व हमराही टीम द्वारा धवन रोड, बड़ा चौराहा, निराला पार्क, पन्नालाल पार्क, अचलगंज तिराहा आदि जगहों पर संदिग्ध व बिना कार्य घूम रहे युवकों को सख्त से सख्त हिदायत दी गई कि वह इन स्थानों पर बगैर काम के या संदिग्ध खड़े पाए गए तो उनको अगली बार नहीं बख्शा जाएगा तथा उनको कड़ी हिदायत देकर उनके परिजनों से बात करके छोड़ा गया।*