बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रहें सदैव तत्पर: आकाश दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।
बाराबंकी। रविवार को सफेदाबाद स्थित स्प्रिंगवेल कान्वेंट स्कूल, सरथरा में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ सुजीत चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि आकाश पटेल रुद्र प्रदेश सह मंत्री एबीवीपी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम में छठी, सातवी व आठवी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान सम्बन्धित मॉडल जैसे सेटेलाइट, वर्षा जल प्रबंधन, पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, प्रदूषण वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत जैसे विषयों पर अनेको मॉडल बनाए इसी क्रम में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं ने कला संबंधित भारत दर्शन विषय पर ऐतिहासिक इमारतों जैसे स्टैचू ऑफ यूनिटी, सांची का स्तूप, पार्लियामेंट, राष्ट्रपति भवन, अक्षर धाम, कुतुबमीनार, स्वर्ण मंदिर आदि के प्रतिरूप मॉडल बनाकर के प्रर्दर्शित किया। मुख्य अतिथि डॉ सुजीत चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय द्वारा यह प्रयास सराहनीय है आज के समय मे इसकी बहुत आवश्यकता है छात्र जब अभी से इन विषयों में रुचि लेंगे तो इसके दूरगामी परिणाम बहुत ही अच्छे होंगे। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों को किताबी शिक्षा के अलावा व्यवहारिक शिक्षा भी मिलनी चाहिए जिससे उनका पूर्ण रूप से विकास हो सके। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री आकाश पटेल रुद्र ने कहा कि आज जो भी प्रयास इन छात्रों द्वारा किया गया वह बहुत ही सराहनीय है मैं देख कर वास्तव में हतप्रभ हु की इन छोटे बच्चो द्वारा ऐसे मॉडल तैयार किये गए है। शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत को विश्व गुरु बनना है तो उसमें आम नागरिकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की भी भूमिका होगी विद्यालय की प्रबंधक सपना सिंह ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहें एवं इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लें साथी अतिथियों से प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं का परिचय करवाया। विद्यालय की इस पहल पर मौजूद बच्चों के परिजन भी प्रसन्न न दिखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपना सिंह, निशान द्विवेदी, अखिलेश दुबे एवं कमलेश आदि उपस्थित रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।