समाज को बदलने में अधिवक्ता वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान………..हाफिज अयाज
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी समाज को बदलने में अधिवक्ता वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान होता है। अधिवक्ता वर्ग देश व प्रदेश की दूषित राजनीति में परिवर्तन लाने का कार्य करें और 2022 में सपा सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने को तैयार है।
उक्त विचार आज सपा कार्यालय में समाजवादी अधिवक्ता प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी विस्तार बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने व्यक्त किए ।

सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज ने कहा कि समाज मे अधिवक्ता वर्ग का महत्वपूर्ण स्थान है, आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक शोषित, वंचित व पीड़ित वर्ग की मदद में अधिवक्ता वर्ग आगे रहा है, अधिवक्ता वर्ग पर लोगों का अटूट विश्वास रहता है। श्री हाफिज अयाज ने उपस्थित अधिवक्ताओं से संघर्ष करने का आवाहन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सपा ही जनहित के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है, प्रदेश में बढ़ते अपराध, ध्वस्त कानून व्यवस्था, चरमराती अर्थव्यवस्था को लेकर सपा ही सड़कों पर उतर रही है।
इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूं नईम खा ने कहा जब-जब समाज में अत्याचार बढा तब -तब अधिवक्ता समाज सड़कों पर उत्तरा है, अधिवक्ता समाज सदैव समाज के हितों के लिए सेवा भाव से कार्य करता रहा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार वर्मा ने कहा कि समाजवादी अधिवक्ता सभा की टीम सदैव गरीबों की सेवा में तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शान्ती ओम ने अपने संबोधन में कहा कि 2022 के चुनाव में समाजवादी सरकार बनाने में अधिवक्ता समाज अपनी अहम भूमिका निभाएगा। शान्ती ओम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को तेजतर्रार प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव जी को मनोनयन पर धन्यवाद दिया ।
Related Posts
इसी क्रम में जिला अध्यक्ष ने अधिवक्ता सभा का विस्तार करते हुए प्रणय बाजपाई जिला प्रवक्ता/ उपाध्यक्ष, अनिल यादव जिला महासचिव, पवन मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ललन सिंह यादव उपाध्यक्ष, रामशरण यादव उपाध्यक्ष, राणा प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, इंदु कुमार उपाध्यक्ष, पंकज यादव उपाध्यक्ष, मो आसिफ उपाध्यक्ष, सुनील यादव जिला कोषाध्यक्ष, फिरोज अहमद, आकाश वर्मा, हिमांशु शर्मा, रामचंद्र, सुनील कुमार, वीरेंद्र वर्मा, अमित यादव, राहुल, उदल सिंह, राम सजीवन वर्मा को जिला सचिव का मनोनयन पत्र देकर व माला पहनाकर सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।
सपा जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा के संचालन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम सजीवन वर्मा एडवोकेट, मो सबाह एडवोकेट, ओमप्रकाश विश्वकर्मा एडवोकेट जिला सचिव, कामता यादव जिला उपाध्यक्ष, ताज बाबा सभासद, वीरेंद्र सिंह नेवली, यशवंत यादव, तैय्यब बब्बू सभासद, मनोज वर्मा मन आदि लोग मौजूद रहे।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677