खाद्य विपणन अधिकारी धान क्रय केन्द्रों पर हो रही खरीद का लिया जायजा

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सन्तोष कुमार द्विवेदी एव मण्डी सचिव धनंजय सिंह ने गुरुवार को सफदरगंज मण्डी परिसर में संचालित तीनो धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा केन्द्र प्रभारियों में धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सन्तोष कुमार द्विवेदी एव मण्डी सचिव धनंजय सिंह नेे गुरुवार को सफदरगंज मण्डी परिसर में विपणन शाखा, पीसीएफ एव मण्डी समिति के संचालित धान क्रय केन्द्रों पर हो रही धान खरीद का जायजा लिया। क्रय केन्द्र पर बैनर, इलेक्ट्रनिक तौल कांटा, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर, अभिलेखों आदि का विधिवत निरीक्षण किया। विपणन शाखा केन्द्र प्रभारी पवन कुमार अग्रहरि ने बताया कि अभी तक केंद्र पर 32 किसानों से 1586 कुन्तल की खरीद हुई है तथा धान खरीद के लिए किसानों से सम्पर्क किया जा रहा है। एफसीआई के धान क्रय केन्द्र प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि 8 किसानों से अभी तक मात्र 482 कुन्तल की खरीद हुई है। तथा मण्डी समिति के केन्द्र पर आज से खरीद शुरू हुई है। धान क्रय केन्द्रों पर सुस्त रफ्तार पर जिला विपणन अधिकारी ने तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

पीएफएमएस पॉर्टल में बैंक प्रदर्शित न होने से किसान परेशान

मसौली, बाराबंकी। किसानों की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए  संचालित पब्लिक फाइनेंसिशयल मैनजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) पोर्टल सिस्टम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा बांसा का नाम प्रदर्शित न होने से बैंक से जुड़े किसानों का धान बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नही हो पा रहा है जिससे किसान हताश व परेशान है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सन्तोष कुमार द्विवेदी  ने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए सम्बन्धित उपभोक्ता किसान प्रार्थना पत्र दे जिससे समस्या को दूर किया जा सके।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

 

Don`t copy text!