महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम निकाला गया मशाल मार्च पास्ट व जलाये गये दिये
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
बहराइच 24 अक्टूबर। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को देर शाम महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति आम लोगों में जन जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ इन्दिरा स्टेडियम सेे किया गया। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जबकि महिला पुलिस कर्मियों व ताइक्वांडों की बालिकाओं द्वारा मौजूद महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्म रक्षा के तरीके बताये गये। इसके अलावा जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाया गया कि भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में ‘‘मैं शपथ लेता हूॅ कि सदैव बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान करूॅगा और उनके अधिकारों की सुरक्षा करूॅगा। मै प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से अपने कृत्यों, शब्दों तथा कर्मों से किसी बालिका या महिला के अधिकारों एवं मर्यादा का हनन नहीं होने दूॅगा। मैं शपथ लेता हूॅ कि मैं बालिकाओं व महिलाओं को उनके विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने में अपना पूरा योगदान दूॅगा’’।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में स्टेडियम से गुरूनानक चैक (अस्पताल चैराहा) तक मशाल रूट पास्ट निकाला गया। रूट पास्ट गुरूनानक चैक पर पहंुचकर डीएम, एसपी, सीडीओ व अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति आम जनमानस में जन जागरूकता लाये जाने के लिए भारी संख्या में दीप प्रज्जवलित कर महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के प्रति सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला क्रीडाधिकारी ए.आर. अंसारी, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।