नामांकन के पहले दिन 11 नामांकन दाखिल

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बार एसोसिएशन रूदौली का चुनाव

भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रूदौली के वार्षिक चुनाव मैं अध्यक्ष पद पर एक महामंत्री पर दो दो,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक,जूनियर उपाध्यक्ष पद पर एक,कोषाध्यक्ष पद पर एक,संयुक्त मंत्री पर एक,जूनियर काउंसलिंग पद पर चार नामांकन दाखिल हुआ है।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ने बताया की अध्यक्ष पद पर प्रमोद द्विवेदी,महामंत्री पद पर वेद प्रकाश तिवारी व अमर सिंह यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम प्रगट एडवोकेट,जूनियर उपाध्यक्ष में रविंद्र नाथ तिवारी,कोषाध्यक्ष में राम तीरथ,संयुक्त मंत्री में नंदकिशोर यादव,जूनियर कांउसिल में रामेश्वर,बालेंद्र सिंह,उमेश कुमार वर्मा व गुंजीत कुमार ने नामांकन किया है।चुनाव 5 नवंबर को होगा।

Don`t copy text!