50 से 60 आदमी तक झन्डा निकाल सकते हैं: एसडीएम थाना मसौली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। बारावफात को लेकर मसौली थाना परिसर में एसडीएम सदर ने पीस कमेटी की बैठक ली जिसमें सरकार की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार मनाने की हिदायत दी गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नही हुआ है इसलिए आप सभी अपनी एव दूसरों के जीवन को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए दुआख्वानी एव मिलाद कर सकते है। तथा प्रशासन से अनुमति लेकर 50 से 60 आदमी तक झन्डा निकाले जिससे गैदरिंग न होने पाये। कोई भी अंजुमन कार्यक्रम करना चाहते है तो थाने से परमिशन लेकर बन्द जगह एव टेन्ट लगाकर कार्यक्रम कर सकते है। एसडीएम ने कहा कि मस्जिदो एव घरो में 29 अक्टूबर की रात को होने वाली रौशनी एव सजावट पर कोई प्रतिबंध नही है। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने कहा बारावफात का खुशी का पर्व है आप लोगो उल्लास के साथ मनाये परन्तु सरकार की गाइडलाइन के ही अनुसार मनाये क्योकि कोरोना का संकट अभी खत्म नही हुआ है। श्री शर्मा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग भी खेती किसानी से जुड़े हुए है खेतो में पराली न जलाये तथा प्रशासन का सहयोग करे। बैठक में कस्बा बांसा शरीफ की आधा दर्जन से अधिक अंजमुनो ने मौजूदा समय में कोरोना संकट को देखते हुए बारह रबीउल अव्वल का जुलूसे मोहम्मदी न निकालने का निर्णय लिया तथा रोशनी एव दुआख्वानी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह, उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा, सुनीता तिवारी, शिशुपाल सिंह, राजेश पटेल, प्रधान वसीम अंसारी, जमशेद किदवाई, बांसा अंजुमन से नासिर अली खां, कामिल खान, कासिफ बारी किदवाई सहित क्षेत्र की अंजुमन कमेटी के सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कोठी थाना परिसर में बैठक

बाराबंकी। कोठी थाना परिसर में थाना प्रभारी शैलेश कुमार यादव के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें आने वाले त्यौहार बरहाफआद में शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई इसी दौरान क्षेत्र के प्रधान समेत अन्य लोग मौजूद रहे, गौरतलब है कि थाना प्रभारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि त्यौहार आने वाला है आप सभी लोग त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए व नियमों का पालन करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें अगर किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो तुरंत हमें सूचित करें उस पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

Don`t copy text!