सरकार का लक्ष्य नहर की टेल तक पानी पहुंचाया जाये: उपेन्द्र सिल्ट सफाई का भाजपा सांसद व पूर्व विधायक ने किया शुभारम्भ

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत व पूर्व विधायक पं0 सुन्दर लाल दीक्षित ने इन्हौना रजबहा समिति शारदा सहायक खण्ड 41 अमेठी के तत्वावधान में रवी फसली 1428 के सिल्ट सफाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि नहर की टेल तक पानी पहुँचे जिससे कि सूबे के सभी किसानों के खेतों को कृषि कार्य हेतु पानी मिल सके,उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि की चर्चा की। विशेष अतिथि पूर्व विधायक पंडित सुन्दर लाल दीक्षित ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की कुशल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला,कार्यक्रम के आयोजक इन्हौना रजबहा समिति के अध्यक्ष अनुज द्विवेदी दीपू ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया,कार्यक्रम का संचालन के के सिंह चैहान सहायक अभियंता ने किया,इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता धर्मेन्द्र वर्मा,सहायक अभियंता जयपाल,सींच पर्यवेक्षक विजय कुमार शुक्ल,विकास पाण्डेय, शिवाकांत अवस्थी, नन्हे तिवारी, आलोक तिवारी, शिवकुमार चतुर्वेदी, पप्पू दीक्षित, विभोर गुप्ता, सौरभ मिश्रा, रवि शर्मा, बब्लू सिंह, भीम सिंह, जुनैद अहमद,अतुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!