सुमेरगंज में स्वास्थ विभाग की टीम ने बुखार पीड़ितो की जांच

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

रामसनेहीघाट बाराबंकी। सुमेरगंज कस्बे में फैले बुखार की खबर से हलकान स्वास्थ्य विभाग की टीम डिप्टी सी एम ओ के निर्देशन में सुमेरगंज पहुंची ।जहाँ उन्होंने बुखार से पीड़ित मरीजो की जांच रिपोर्ट देखी जिसमे से दो टाइफाइड के मरीज और दो वायरल फीवर के मरीज मिले। मच्छर के लार्वा से बचाव हेतु सुमेरगंज में विभाग की टीम ने एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया नालियों में ब्लीचिंग डाली गई। चिकित्साधीक्षक संदीप तिवारी ने बताया कि वायरल व टाइफाइड का बुखार से लोग पीड़ित मिले उन्होंने बताया कि सभी बुखार में प्लेटलेट्स घट जाते है ।लोग प्लेटलेट्स की जांच करवाते है और उसको डेंगू बुखार मान लिया जाता है। उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि इसकी जांच के लिए एलाइजा टेस्ट करवाया जाता है जिसकी सुविधा यहाँ नही है । यहां की पैथालॉजी केवल प्लेटलेट्स की जांच करती है और उसी आधार पर मरीज को डेंगू बीमारी होने की आशंका व्यक्त कर दी जाती है जिससे लोग घबड़ा जाते है और उसे सीधे बाहर के अस्पतालों में ले जाते है। जांच में उनके साथ ए सी एम ओ डी के श्रीवास्तव डी एम ओ अविनाश कुमार आदि उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!