आॅन लाइन शिक्षा से मनोवैज्ञानिक स्थिरता पैदा करना हमारा ध्येय: डॉ उदय

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। कोविड-19 के बीच हम अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा द्वारा सक्रिय अध्ययन और मनोवैज्ञानिक स्थिरता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह बात इरम कॉलेज मेलारायगंज के प्राचार्य डॉ. उदय प्रताप सिंह ने अपने जारी वक्तव्य में कहीं उन्होंने कहा कि इरम कालेज उच्च शिक्षा के लिए सदैव अग्रणी रहा है कोरोना काल में हम अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा द्वारा सक्रिय अध्ययन और मनोवैज्ञानिक स्थिरता प्रदान करते हुए बेहतर भविष्य को संवारने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं ऑनलाइन शिक्षा में नवीन उपलब्धियों के साथ अनेक समस्याएं भी सामने आई जैसे नेटवर्किंग की दिक्कत विद्यार्थियों के पास डिवाइस की समस्या एवं अभिभावकों के पास एक से अधिक स्मार्ट मोबाइल फोन का न होना बावजूद इसके हर संभव समस्या अपने साथ एक उपाय लेकर आती है । अभिभावकों को व्हाट्सएप ब्रांड कास्ट मैसेज फोन कॉल ऑनलाइन मीटिंग्स के साथ वर्कशीट की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही साथ इन दिक्कतों को भी दूर किया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पढ़ने लिखने का एक सुविधाजनक मंच एवं एक सफल सहायक माध्यम है फिर भी यह स्कूली शिक्षा का कोई विकल्प नहीं बन सकता है इस तरह तमाम परिस्थितियों का सामना करते हुए हम सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन तकनीक के द्वारा बेहतर शिक्षा देने के लिए सदैव प्रयत्नशील हैं।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!