दो छात्र निकले कोरोना पाॅजिटिव

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। कोरोना लॉकडाउन के चलते करीब सात महीने बाद 19 अक्टूबर से संचालित हुई कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के संचालन के लिए कालेजो को जारी दिशा निर्देश में लगा बट्टा मंगलवार एव वुधवार को सफदरगंज स्थित फतेहचंद इंटर कालेज में दो छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव कालेज में हड़कम्प। बताते चले कि सरकार ने सात माह बाद कक्षा 9 से 12 तक अभिभावकों की सहमति पत्र के साथ कालेज में आने के निर्देश दिये गये है तथा गेट पर ही थर्मल स्क्रींनिग व सैनेटाइज के साथ साथ मास्क एव सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कक्षाओं में दूर-दूर बैठाने के निर्देश है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाँव के चिकित्सको की टीम द्वारा फतेहचंद इंटर कालेज में मंगलवार एव वुधवार को लगाये कोरोना जाँच में दूसरी पाली के दोनों दिन एक एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिससे कालेज में जहाँ हड़कम्प मच गया वही अन्य छात्र एव छात्राएं सहम गये है। दोनों छात्रों को होम आइसोलेशन किया गया है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

Don`t copy text!