बेटी करती थी फोन पर बात, गुस्साए पिता ने ही कर दी हत्या

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

फिरोजाबाद: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमनगर में एक नाबालिग छात्रा की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया था,मामले में पिता की तहरीर में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में भी ले लिया था।लेकिन अब पुलिस ने मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया है कि लड़की को बदमाशों ने नहीं बल्कि खुद उसके पिता ने मारा है.

घटना 23 अक्टूबर देर रात हुई. पुलिस के मुताबिक बेटी की हत्या के बाद पिता ने 3 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी कि वे छात्रा पर स्कूल से आते वक्त फब्तियां कसते थे।पिता के मुताबिक जब बेटी ने उनका विरोध किया तो उसे घर में घुसकर गोली मारी गई,फिलहाल पुलिस ने हत्या का राज फाश करते हुए बताया है कि उसने खुद अपनी बेटी को मारा।पहले तो पिता ने 3 लड़कों के खिलाफ तहरीर दी थी,फिर पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया,उसने बताया कि लड़की फोन पर बातें किया करती थी,जो उसे पसंद नहीं था।घटना वाले दिन भी पिता और बेटी में इस बात को लेकर बहस हुई,बहस इतनी बढ़ी की पिता ने गुस्से में बेटी के सिर में गोली मार दी,इसके बाद आरोपी पिता ने घरवालों को धमकी दी कि अगर किसी ने कुछ बताया तो उसकी भी हत्या कर दी जाएगी।डरे-सहमे परिजनों ने तब तो कुछ नहीं बोला,लेकिन पिता के जुर्म कुबूल करने के बाद उन्होंने भी ये बात मान ली।अब पुलिस उन तीन लड़कों को भी छोड़ रही है,जिनके खिलाफ झूठी तहरीर लिखवाई गई थी।

Don`t copy text!