-दो हफ्तों में सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोविंग बनाने में कामयाब रही हैं निक्की
मुंबई। बिग बॉस के इस सीजन में घर की सदस्य निक्की तंबोली के बारे में कुछ तो खास है। आप उन्हें पसंद करें, उनसे नफरत करें, लेकिन आप उन्हें अनदेखा नहीं कर सकते। अभिनेत्री ने ‘कंचना 3’, ‘चिकती गदिलो चितकोतुडु’ और ‘थिप्पारा मीसम’ जैसी फिल्मों से बहुत जल्द लोकप्रियता हासिल की है। वहीं बिग बॉस के सीसीटीवी कैमरों के केंद्र बिंदु बनने में भी वह कामयाब रहीं। इसका कारण उनका व्यवहार है, जो उन्हें ‘देसी’ किम कार्दशियां की छवि में ढालता है।
Related Posts