भारत के लौह पुरुष के रुप में चिह्नित है सरदार पटेल: अशोक सिंह जयंती पर बोले जिला पंचायत अध्यक्ष
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस जिला पंचायत कार्यालय में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए भव्यतापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके विचारों से अवगत कराया। इस मौके पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है तथा भारत के लौह पुरुष की जयंती को चिह्नित करने के लिए 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को नेशनल यूनिटी दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। आज हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती है। सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि भारत जैसा देश, जो विविधताओं से भरा है, जहां धर्म, जाति, भाषा, सभ्यता और संस्कृतियां, एकता को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में यह हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम सब एकजुट होकर राष्ट्र की एकता को स्थापित करने का कार्य करें यही हमारे लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी तथा उन्होंने सभी से एकीकरण के नियम को अपनाने की अपील भी की। इसके साथ ही मृतक आश्रित के रूप में हिमांशु श्रीवास्तव पुत्र स्व० सत्यप्रकाश श्रीवास्तव का कनिष्ठ लिपिक पद पर योगदान कराया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अपर मुख्य अधिकारी, सभी सदस्यगण, कर्मचारीगण तथा आमजन भी मौजूद रहें।
धूमधाम से मनायी सरदार वल्लभभाई की जयंती
बाराबंकी। विकास भवन मैं स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे सर्वप्रथम महान पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मार्कंडेय तथा कार्यालय के प्रधान सहायक एवं अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी परिषद मुस्तफा खान ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जिन्दगी पर रौशनी डालते हुवे कहा की सरदार वल्लभपटेल ने हिंदुस्तान का नाम देश व विदेश में नाम रौशन किया है। इस मौके पर विकास भवन कर्मचारी परिषद महामंत्री गौरव वर्मा, अमित श्रीवास्तव, रामपाल फूलचंद, अभिषेक, महेंद्र, अर्चना वर्मा आदि ने पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मार्कंडेय द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और सद्भावना बनाए रखते हुए महान पुरुष द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई गई।
पटेल के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि: कटियार
कुर्मी स्वाभिमान महासंघ जयंती पर सरदार बल्लभ भाई पटेल को किया याद
मसौली बाराबंकी। जिला मुख्यालय स्थित लखपेड़ाबाग मैरिज लॉन में कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के बैनर तले सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती महासंघ के संरक्षक काशीराम वर्मा की अध्यक्षता एव राष्ट्रीय सह संयोजक इ. सूर्य प्रकाश वर्मा के संचालन में मनाई गई। इस मौके पर चित्रपर माल्यार्पण कर उनके आदर्श को आत्मसात करने पर बल दिया गया। कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक सुशील कुमार कटियार ने समाज के लोगो का आहवान करते हुए कहा कि समाज के नायक देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने जातिवाद की खाई को कम करने के संदेश के साथ एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए समाज के लोगो को प्रेरित किया। समाजसेवी वीरेंद्र वर्मा के सम्पादन में प्रकाशित स्मारिका का विमोचन राष्ट्रीय संयोजक ने किया। अधिवक्ता महासंघ के प्रांतीय संयोजक जिला बार एसोशियन के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि समाज मजबूत बनेगा तो देश मजबूत बनेगा। देश को मजबूत और एकजुट बनाने में योगदान देना ही भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला संयोजक डॉ0 प्रेम प्रकाश वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि समाज के लोगो को सभी क्षेत्रों में अपना योगदान देने से ही समाज को ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है जिसके लिए हम सभी को कुर्मी समाज के इस बैनर तले एकजुट होने की जरूरत है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रदेश संयोजक अवधेश कुमार कटियार के संचालन में यूथ जिला संयोजक भूकांत वर्मा, सहसंयोजक मास्टर ओमप्रकाश वर्मा, चैधरी चरण सिंह वर्मा, इटीएन सिंह, पप्पू प्रधान आदि लोगो ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)