भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को एक अदद अवैध शस्त्र व छः जिन्दा कारतूस के साथ भेलसर शुजागंज मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक रुदौली पुलिस द्दारा वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो अभियुक्त बिना लाइसेंस फैक्ट्री मेड डीबीबीएल गन केके 6626 व छः अदद जिंदा कारतूस लिए जा रहे है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव(चौकी प्रभारी भेलसर)कांस्टेबल प्रदुम्न कुमार,अशोक यादव मौके पर पहुँच दोनो अभियुक्तों फखरुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र नसरुद्दीन निवासीगण ग्राम रौजागांव रूदौली व शिव सहायक पुत्र श्रीदेव निवासी ग्राम भेलसर को शुजागंज भेलसर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के पास से एक अदद अवैध शस्त्र तथा दो जिंदा कारतूस व दूसरे के पास से चार जिंदा कारतूस बारह बोर बरामद किया।वही स्थानीय थाना पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराधी संख्या 443/20 की धारा 3/25/27 शस्त्र अधिनियम व कायमी मुकदमा अपराधी संख्या 444/20 की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।