ग्राम पंचायत थलवारा में ग्राम संसद का आयोजन

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता। हैदरगण

बाराबंकी। विकास खंड हैदरगढ़ के ग्राम पंचायत थलवारा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीसरी सरकार  अभियान के अन्तर्गत ग्राम संसद का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रधान आशाराम गोशिया म ऊ, वी.डी.सी.राम प्रकाश रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशरबकस यादव, वासुदेव सिंह, सदस्य, पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद यादव, महेश कुमार,यादव वार्ड सदस्य, 6 आंगनबाड़ी, 2 आशा बहू, व 2 आंगनबाड़ी सहायिका,तथा 28 ग्राम सभा सदस्य महिलायें तीसरी सरकार अभियान में प्रतिभाग किया। तीसरी सरकार अभियान के जिला संयोजक रत्नेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत आगामी 7 दिसम्बर को जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेंट का आयोजन जिला ग्राम्य विकास संस्थान, कादिरपुर जहांगीराबाद रोड बाराबंकी में प्रातः 9.30 बजे से किया जा रहा है। तीसरी सरकार अभियान पंचायतों को सशक्त करने व गांव की अपनी सरकार के रूप में स्थापित करने का अभियान है। जिस प्रकार केंद्र सरकार पहली सरकार है, राज्य सरकार दूसरी सरकार है उसी प्रकार ग्राम पंचायत तीसरी अर्थात गांव की अपनी सरकार है। तीसरी सरकार को अपने वजूद में लाने के लिए 73वें संविधान संशोधन में व्यवस्था दी गई है। तीसरी सरकार अभियान ग्राम पंचायत को अपने वास्तविक रूप में स्थापित करने एवं अपनी सरकार के रूप में कार्य करने की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों तक पहुंचाने का अभियान है। रत्नेश कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील किया कि आप सब इस अभियान का हिस्सा बने। इस ग्राम संसद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशरबक्श, बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान के स्वयं सेवक जियालाल ने ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में बताया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन से अखिलेश कुमार, मनीष सिंह, अनिल कुमार यादव, राम कैलाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता। हैदरगण

Don`t copy text!