बाराबंकी। थाना असन्द्रा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को थानाध्यक्ष असन्द्रा दुर्गेश मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक दीपेंद्र मिश्र व सिपाही दयाराम के साथ ऊंचे का पुरवा मोड़ के पास पंडित पुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग पर पूरे पंडित मजरे कुंवरपुर टांडा निवासी मुकेश रावत पुत्र फूले राज को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक अवैध कच्ची शराब बिक्री के लिए ले जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया और शराब बरामद कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई।
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स