मसौली बाराबंकी। सिसवारा स्थित श्री दिगम्बर नाथ मंदिर पर आज से शुरू होने वाले नव दिवसीय श्री रुद्रात्मक हनुमत महायज्ञ की शुरुवात कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा में सैकड़ो नर नारियों ने भाग लिया। ग्राम सिसवारा स्थित दिग्म्बरनाथ मंदिर से निकली कलश यात्रा ग्राम नसीरनगर, चंदनपुर, बड़ागांव होते हुए मसौली चैराहा स्थित कल्याणी नदी पर पूजन अर्चना की तथा आचार्य कुलदीप शुक्ला एव उनके सहयोगियों द्वारा जीव मात्र का, स्थल मात्र का, वरुण देव की पूजन करने के बाद 151 कलशो में जल भरकर मसौली, भूलीगंज होते हुए मंदिर स्थल पहुँची। यज्ञधीस श्री विनोदाचार्य जी ने बताया कि आज से शुरू हुई यज्ञ 9 दिनों तक चलेगा जिसमे अनेक विद्वान् वक्ताओं द्वारा कथा प्रवचन किया जायेगा। यज्ञ में मुख्यवक्ताओं में पंडित नीलम पांडे, ओमकारा नन्द, मानस विकल, आलोक शुक्ला, द्वारा प्रतिदिन कथा प्रवचन दो पाली में प्रथम 2 बजे से 5 बजे तक व द्वितीय पाली में रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक चलेगा। इस मौके पर पुजारी शिवकुमार वर्मा, हरिश्चंद्र पुजारी, अशोक कुमार, विजेंद्र यादव, दिलीप कुमार, राकेश पटेल, देवीशंकर सोनी, भल्लन वर्मा, प्रवीण कुमार मिश्रा, रिशी यादव, सतीश शर्मा, राजकुमार यादव, मैकूलाल, अजय यादव, अवध राम गुप्ता, श्यामाचरण गुप्ता सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।
Related Posts