मसौली पुलिस ने ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।

मसौली बाराबंकी। गैंगस्टर वांछित एवं 25 हजार इनामी बदमाश को मसौली पुलिस ने पकड़ कर जेल रवाना किया। पुलिस अधीक्षक अकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मसौली थाना प्रभारी राघवेंद्र प्रताप रावत,हेड कांस्टेबल राम दुलारे, विक्रमाजीत, कांस्टेबल सौरभ सिंह ने मंगलवार के दिन दोपहर में सहादतगंज से आने वाली बांसा रोड पर गैंगस्टर का वांछित एवं 25 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया पकड़ा गया थाना बदोसराय निवासी मुन्ना उर्फ समसुल हसन पुत्र मेहंदी हसन है।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।

Don`t copy text!