बाराबंकी पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु किया गया जागरूक-

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी यातायात माह नवम्बर-2020 के अन्तर्गत बाराबंकी पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु किया गया जागरूक-

 

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में जनपद में यातायात प्रभारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात माह नवम्बर-2020 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी यातायात श्री रितेश कुमार पाण्डेय द्वारा सर्वोदय इण्टर कॉलेज भनौली जैदपुर रोड, बाराबंकी में पूर्व विधायक माननीय राम गोपाल रावत जी की अध्यक्षता में अभिनव बाल ग्रामोत्थान समिति के साथ विद्यार्थियों एवं भनौली ग्रामवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। ”डिजीलाकर” व ”एम-परिवहन” एप की उपयोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!