बहराइच 03 नवम्बर। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चार महिला स्वयं सहायता समूहों ग्राम लालबोझी की उजाला प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की श्रीमती सरिता देवी पत्नी श्री मदनलाल, ग्राम मझौव्वा भुलौवा की स्वयं सहायता समूह, कृष्णा प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव पत्नी सुनील, ग्राम इमाम नगर गढ़रहवा शिव गायत्री स्वयं सहायता समूह की श्रीमती पूर्जा वर्मा, पत्नी मोहित कुमार एवं ग्राम रामपुर मुन्ना पाठक यमुना प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की नीतू वर्मा पुत्री यशवन्त कुमार को उचित दर की दुकान संचालन का अनुमति पत्र तथा ग्राम हाड़ा बसेरी के गनपत लाल को मत्स्य पालन का पट्टा अभिलेख का वितरण किया गया।
इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन(आयलसीड) योजनान्तर्गत ग्राम सिसवारा की श्रीमती सोना, श्रीमती कविता देवी, श्रीमती मीरा, लालबोझी के श्रीमती प्यारादेवी व रामादल को राई मिनीकिट एवं ग्राम ककरहा बोधवा के बृद्धिसागर, शक्तिसेन चैधरी, विजय प्रकाश, सुनील कुमार व शिवाकांत को मसूर मिनीकिट का वितरण डीएम, एसपी, सीडीओं, पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईएफएस चिंतन डोबारिया, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, एसओसी पारसनाथ वर्मा, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।