आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 13520 नकद रुपये के साथ चार मोबाइल दो पेन व दों कॉपी किया बरामद
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली पुलिस ने रुदौली नगर के मोहल्ला कजियाना तालाब के पास सोमवार को तीन आरोपी जो आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे को मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रूदौली नगर के मोहल्ला काज़ियाना तालाब के पास सोमवार को तीन आरोपी आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा/जुआ खेल रहे थे।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन लोग काज़ियाना मोहल्ले में सट्टा खेल रहे हैं।मुखबिर द्दारा सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव,नयागंज चौकी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार पाल व कांस्टेबल रवीश कुमार,दिनेश कुमार,राम रक्षा यादव,ऋषि प्रताप सिंह ने काज़ियाना तालाब रूदौली पहुँचकर तीनो आरोपियों पंकज कश्यप पुत्र ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहल्ला अकबरगंज रूदौली,सनी सिंह पुत्र अक्षय कुमार सिंह निवासी ग्राम रूपवार भगवानपुर जनपद बलिया (वर्तमान पता रसूलाबाद रूदौली)व महबूब पुत्र मकसूद अहमद निवासी बन्धो का मोहल्ला जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।जामा तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से तेरह हजार पांच सौ बीस रुपये नकद,चार अदद मोबाइल फोन दो,अदद पेन व दो अदद सट्टा कॉपी बरामद किया गया। कोतवाल केके यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 452/20की धारा 3/4जुआ अधिनियम व 419/420 भा.द.वि. के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है