कोरोना संकट के बीच देश में नया रिकॉर्ड, अक्टूबर में हुए 200 करोड़ के यूपीआई ट्रांजेक्शन
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
एनपीसीआई के मुताबिक, अक्टूबर 2020 के दौरान देश में 207.16 करोड़ रुपये मूल्य के ट्रांजैक्शन हुए
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच लोगों ने घर बैठे-बैठे नया रिकॉर्ड बना डाला है। दरअसल, अक्टूबर 2020 के दौरान देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस आधारित लेनदेन के मामले में देश ने एक महीने में 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 3.3 लाख करोड़ रुपये के यूपीआई ट्रांजैक्शन हो चुके हैं। यूपीआई प्लेटफॉर्म से 189 बैंक जुड़े हुए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म के जरिये सितंबर 2020 के अंत तक 3.29 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 180 करोड़ लेनदेन हो चुके हैं।
Related Posts