जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये नक्शे का सांसद ने किया अवलोकन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। बुधवार को भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने उपजिलाधिकारी नवाबगंज के साथ पटेल तिराहे पर पहुँचकर तिराहे लगी सरदार पटेल की प्रतिमा के जीर्णोद्धार के सन्दर्भ में विचार विमर्श किया तथा जिला प्रसाशन द्वारा बनाएं गये नक्शे का अवलोकन किया तथा पटेल जी की प्रतिमा व चैक तिराहे के सौन्दरीकरण हेतु नक्शे डिजाईन में सुधार हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। विदित हो की सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के प्रयासों से पटेल तिराहे के सौन्दरीकरण की कार्ययोजना जिला प्रशासन द्वारा बनायीं गयी थी तथा कार्ययोजना को पास कराने में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत का प्रयास प्रशंसनीय रहा है। इस मौके पर प्रमोद वर्मा, गणेश वर्मा, दुर्गेश तिवारी, कुलदीप मिश्रा, सुशील रावत, हंसराज यादव, शिवकुमार शर्मा व दिनेश चन्द्र रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

 

Don`t copy text!