बाराबंकी। भारत के सबसे पवित्र त्यौहार में से एक करवा चैथ जिसकी धूम काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। महिलाएं करवा चैथ का व्रत रख मार्केट में खरीदारी की। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चैथ व्रत रखा जाता है। इस साल करवा चैथ व्रत 4 नवंबर (बुधवार) यानी आज है। करवा चैथ व्रत सुहागिनों के लिए स्पेशल होता है। सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी आयु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। फिलहाल करवा चैथ त्यौहार को लेकर जब हमारे संवाददाता श्रवण चैहान ने कुछ महिलाओं से बातचीत किया तो महिलाओं ने बातचीत करते हुए बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं करवा चैथ का व्रत रह रही हूं और शाम को अपने पति की पूजा करूंगी, महिलाओं का कहना था कि करवा चैथ का व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखा है ताकि हम लोग सातों जन्म साथ रह सके।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)