अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्शन करने जा रहे बाइक सवार दो लोग हुए घायल
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मुजफ्फरपुर(मुदफ़रा)में टाटी बाबा के दर्शन करने जा रहे बाइक सवार की राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोग घायल हो गए।घटना की सूचना ग्रामीणों ने भेलसर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।जहां घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को दो लोग ग्राम मुज्जफरपुर(मुदफ़रा)में अवधेश ढाबा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया।जिनकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।दोनों घायल हुए लोगो की पहचान नरेंद्र गुप्ता पुत्र राम कैलाश गुप्ता व राम सिंह पुत्र स्वर्गीय राजाराम निवासी ग्राम शुजागंज के रूप हुई है।जानकारी मिली है की दोनों लोग बाइक से स्थानीय टाटी बाबा के दर्शन करने जा रहे थे।