एटा यातायात जागरूकता अभियान को मिली एक और नई दिशा, एनजीओ बंधना फाउंडेशन ने जनपदीय पुलिस के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक
दिनांक 07-11-2020 को यातायात जागरूकता माह नवम्बर 2020 के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात श्री राजकुमार सिंह के निकट निर्देशन में जनपदीय पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा जनपद के स्कूल, कॉलेजों में जाकर सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से एनजीओ बंधना फाउंडेशन के सहयोग से नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। विहित गति सीमा व मदिरा/ मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने पर व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। शहर के व्यस्त चौराहों पर होर्डिंग्स लगाई गईं व 10 बैनर, 20 पोस्टर, 1500 पम्पलेट बांटी गयीं एवं फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया एवं दैनिक चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 187 ई-चालान पर 2,29,500 रुपये जुर्माना किया गया।