बहराइच 07 नवम्बर। कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कर-करेत्तर विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करायें। तहसीलों को निर्देश दिये गये कि विभिन्न विभागों द्वारा भेजी गयी आरसी की भी वसूली प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराया जाय।
आबकारी विभाग की वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि आसन्न त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए अभियान चलाकर अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें। बिजली विभाग के वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधि. अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि आरसी जारी करने के पश्चात् विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही भी सुनिश्चित करायी जाय ताकि आरसी की प्रभावी वसूली की जा सके।
खनिज देय की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने पर बल दिया। विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में जहां पर अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं वहां पर अभियान चलाकर अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाय। ईट भट्टों द्वारा मिट्टी खोदाई के लिए सम्बन्धित गाटा का उल्लेख न किया गया हो तो ईंट भट्ठांे के खिलाफ कार्यवाही की जाय। खनिज निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि जिन भट्टा स्वामियों द्वारा गाटा का उल्लेख नही किया गया है उनकी सूची उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराये ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। निकाय देय की वसूली की समीक्षा के दौरान अधि. अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सम्बंधित तहसीलों से समन्वय कर वसूली की प्रगति बढ़ाये। इसके अलावा भू-राजस्व, वाणिज्यकर, स्टाम्प निबंधन, बैंक, परिवहन, वन सिचाई आदि विभागों की वसूली की प्रगति की समीक्षा कर लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिये गये।
राजस्व कार्य समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलों को निर्देश दिया कि भूमि आवंटन लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत आवंटन सुनिश्चित करें। विशेषकर आवास के लिए भूमि आवंटन में संवेदनशीलता के साथ पात्र लोगों को भूमि आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करायें ताकि ऐसे लोगों को आवासीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इसके अलावां अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, महसी एस.एन. त्रिपाठी, मिहींपुरवा (मोतीपुर) जी.पी. त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह, तहसीलदारगण, कर-करेत्तर विभागों से सम्बन्धित अधिकारी, कलेक्ट्रेट पटल सहायक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।