नवीन दिव्यांग पेंशन के लिए वांछित अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स
बहराइच 07 नवम्बर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के.गौतम ने बताया कि शासन के संसोधित नियम के अनुसार पोर्टल पर नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन कराते हुए स्वीकृत किये जाने का प्राविधान है। जनपद के दिव्यांगजनों द्वारा पेंशन पोर्टल एसएसपीवाईडैशयूपीडाटजीओवीडाटइन पर नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन करते समय वांछित अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है।
उन्होने बताया कि आनलाइन आवेदन करते समय दिव्यांग प्रमाण पत्र वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के रू. 46080 एवं 56460 से अधिक न हो तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, ग्राम सभा की खुली बैठक का प्रस्ताव, वोटर पहचान पत्र/राशन कार्ड, एक पासपोर्ट आकार की नवीन फोटो ग्राफ एवं 01 मोबाइल नम्बर अपलोड करना आवश्यक हैै। शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स