विद्युत शिविर का आयोजन 08 नवम्बर को

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बहराइच 07 नवम्बर। अधीक्षण अभियन्ता मध्याॅचल विद्युत वितरण मण्डल बहराइच ए.एस. रघुवंशी ने बताया कि 8 नवम्बर 2020 को विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बहराइच अन्तर्गत विद्युत उपकेेन्द्र बक्शीपुरा व सिविल लाइन, विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय बहराइच अन्तर्गत विद्युत उपकेन्द्र रिसिया के रिसियामोड़, बेहड़ा के राजापुर कला तथा विद्युत वितरण खण्ड तृतीय बहराइच अन्तर्गत विद्युत उपकेन्द्र पयागपुर के कोट बाजार एवं कैसरगंज के कैसरगंज बाजार में शिकायत निवारण महाशिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में विद्युत बिल जमा करने का कार्य, बिल रिवीजन, खराब मीटर बदलने एवं उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से शिविर का लाभ उठाये जाने की अपील की है।

पी0सी0पी0एन0डी0टी0 तकनीकि सलाहकार समिति की बैठक 12 नवम्बर को

बहराइच 07 नवम्बर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीकि सलाहकार समिति की बैठक 12 नवम्बर 2020 को अपरान्ह 03ः00 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आयोजित की गयी है।

ग्रीन जोन में परिवर्तित हुए 14 कन्टेनमेन्ट जोन

बहराइच 07 नवम्बर। तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम जलालपुर, ग्राम जमुनही, ग्राम भिगुरी, इन्द्रापुर, कृष्णा नगर, मसूदपुर, तहससील सदर अन्तर्गत ग्राम फत्तेपुर, गोकुलपुर, तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम मुड़की, हरिहरपुर धर्मसराय, तहसील महसी के ग्राम पिपरिया, तहसील नानपारा के ग्राम तोपखाना, पुरानी बाजार, तहसील मोतीपुर (मिहींपुरवा) के ग्राम पुरैना, में कोविड-19 के पीड़ित/संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप घोषित किये गये हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन को मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच की संस्तुति के आधार पर शासन के प्राविधानानुसार 14 दिनों से इस क्षेत्र में कोई पाजिटिव कोविड-19 मरीज की पुष्टि न होने के कारण जिलाधिकारी ने हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।

Don`t copy text!