सरकार का फरमान खोखला जुमला साबित हो रहा है: धर्मराज उद्घाटन समारोह में बोले सदर विधायक
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। आज प्रदेश में बड़े पैमाने पर युवाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है देश और प्रदेश का दुर्भाग्य है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया है उक्त कथन शहर के घोसियाना स्थित अवध गिफ्ट व किड्स वर्ल्ड का बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर उद्धघाटन करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा। विधायक धर्मराज ने कहा कि आज देश के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है देश के युवा आज अपने आपको केंद्र और प्रदेश सरकार से ठगा महसूस कर रहा है। आज पढ़ें लिखे युवा कतार में है कि कब उन्हें रोजगार मिलेगा। सरकार कागजों पर तो नौकरियों का ऐलान कर रही है लेकिन सरकार का फरमान सिर्फ और सिर्फ खोखला जुमला साबित हो रहा है सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में पूरी तरह से असफल रही है। जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने अपने संबोधन में कहा कि देश की तरक्की के लिए आज युवाओं को आगे आकर स्वावलंबी बनना होगा। जिससे उन्हें विपरीत परिस्थितियों में लड़ने में मदद मिल सके। जिलाध्यक्ष ने युवाओं से आह्वाहन किया कि पूरी एकजुटता एवं सामथ्र्य के साथ प्रदेश की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकने का कार्य करे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी शकील अहमद, दीपक गुप्ता, हुमायूं नईम खान, फतेह मोहम्मद, अभिषेक वर्मा, शिवा यादव, मो. सुलेमान, सलीम अहमद, ठाकुर प्रसाद यादव, बाबुल मिश्रा, हिमांशु वर्मा विक्की, वीरेंद्र यादव, जसवंत यादव, मुन्ना यादव, युसुफ अब्दुल्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677