थाना मारहरा पुलिस द्वारा 01 सटोरी सट्टे की खाईबाड़ी करते रंगेहाथ गिरफ्तार, कुल 1540/- रुपये, एक पेन-डायरी, एक मोमबत्ती अधजली बरामद।
एटा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा 01 सटोरी को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 08.11.2020 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर जरैलिया तिराहे से करीब50कदम पहले एक झोंपड़ी के पास से सट्टे की खाईबाड़ी करते समय करीब 22:10 बजे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है, मौके से 1540/- रुपए, 1 पेन, 1 डायरी , सट्टा पर्ची, 1 मोमबत्ती अधजली बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मारहरा पर मु0अ0सं0- धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त का नामपता 1- धनपत पुत्र गोकुल नि0 भाव नगर थाना मारहरा जनपद एटा।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स