2 अभियुक्त 104 किग्रा अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखों) के साथ गिरफ्तार

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, 2 अभियुक्त 104 किग्रा अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखों) के साथ गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को104 किग्रा अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखों) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

घटनाक्रमानुसार दिनांक 08.11.2020 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों चंद्रभान पुत्र रामपाल निवासी नावली थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस तथा कुवेंद्र कुमार पुत्र किशन पाल निवासी खैरपुर थाना मारहरा जनपद एटा को करीब104 किग्रा अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखों) सहित मारहरा स्टेशन रोड के पास से समय करीब 15:40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मारहरा पर मुअसं – 233/2020 धारा 5/9B विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता:-1- चंद्रभान पुत्र रामपाल थाना सिकंद्राराऊ जिला हाथरस2- कुवेन्द्र कुमार पुत्र किशनपाल निवासी खैरपुर थाना मारहरा जिला एटा

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

 

Don`t copy text!