सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी थाना मो0पुर खाला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जुआ खेलने से व्यक्तियों की आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती जाती है और वह परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी घातक साबित होता है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आरएस गौतम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मो0पुर खाला श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में अभिसूचना एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
01. थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा दिनांक 08.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर कोनिया बक्सौर मोहल्ला ग्राम सूरतगंज में हार जीत की बाजी लगाते समय 06 अभियुक्तगण को समय 17.15 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 1640/-रूपये मालफड़ बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 490/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
02. थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम बरैया में हार जीत की बाजी लगाते समय 05 अभियुक्तगण को समय 08.20 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 1450/-रूपये मालफड़ बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 492/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-1. अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी बुद्धेश्वर बिहार भपटामऊ थाना पारा जनपद लखनऊ ।
2. मो0 आजाद पुत्र मो0 शरीफ निवासी कस्बा सूरतगंज थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी ।3. गौरव पुत्र वीरेश निवासी कस्बा सूरतगंज थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी ।4. धनन्जय पुत्र प्रताप नरायण निवासी कस्बा सूरतगंज थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी ।5. इस्लामुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी कस्बा सूरतगंज थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।6. मो0 सईद पुत्र दिलशाद निवासी नऊ दुनिया फूलपुर सूरतगंज थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।7. शुभकरन पुत्र नत्था निवासी बरैया थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।8. कमलेश पुत्र परमेश्वर निवासी बरैया थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।9. मो0 इलियास पुत्र मो0 सिद्दीक निवासी बरैया थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।10. विनोद पुत्र रामसागर निवासी सिकोहना थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।11. शमशेर पुत्र रज्जाक निवासी सिकोहना थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)