2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद ।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

बाराबंकी के थाना कुर्सी व थाना देवा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद अवैध देशी तमंचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अभिसूचना एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

01. आज दिनांक 09.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक कुर्सी श्री शशिकान्त कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना विकसित करते हुए ककरहिया मार्ग से एक अभियुक्त नियाज पुत्र स्व0 रहमुल्ला निवासी खेवली थाना देवा जनपद बाराबंकी को समय 10.05 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 385/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

02. दिनांक 08.11.2020 को थानाध्यक्ष देवा प्रकाशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना विकसित करते हुए एजाज रसूलपुर गेट नोमाईश के निकट से एक अभियुक्त इरफान पुत्र स्व0 कमरुद्दीन निवासी कस्बा मछरिया आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता कानपुर शहर को समय करीब 00.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0 437/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

 

Don`t copy text!