समाजवादी विचारधारा ही उत्तम विचारधारा: अशोक सिंह उद्घाटन समारोह में बोले जिला पंचायत अध्यक्ष

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

हैदरगढ़, बाराबंकी। सोमवार को ग्राम पोखरा स्थित काशीराम कॉलोनी परिसर में एक पैथोलॉजी सेन्टर का जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह का माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है तथा सभी ने उनका आभार भी प्रकट किया। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि यह जाँच केन्द्र खुल जाने से हैदरगढ़ कस्बे व ग्रामीण इलाकों के लोगों को जांच कराने में आसानी हो जाएगी, क्योंकि अभी तक जरूरतमंदों को अपनी जांच कराने 60 किलोमीटर दूर लखनऊ जाना पढ़ता था और अधिक किराया भाड़ा, हरजा-खर्चा उठाना पड़ता था। परन्तु अब इस जाँच सेन्टर के खुल जाने से उन सभी लोगों को आसानी होगी। इसके आगे बोलते हुए उन्होंने बताया की आज के इस दौर में युवाओं को सबसे ज्यादा जरूरी है कि वे समाजवादी विचारधारा को अपनाए क्योंकि समाजवादी विचारधारा ही उत्तम विचारधारा है और इसको अपनाकर युवाओं का पूर्ण विकास हो सकता है और वे अपने अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। समाजवादी विचारधारा कभी भी किसी भी जाति या समुदाय की बंधक नहीं रही है तथा यह एक स्वतंत्र विचारधारा है जो कि राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र और जय प्रकाश नारायण जैसे दिग्गजों के विचारों को एकत्रित कर बनी है। उन्होंने इसके आगे बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी एक संघर्षवादी तथा युवा समाजवादी नेता हैं जो कि युवाओं को सबसे बेहतर तरीके से समझते हैं। इसलिए आप सब अपने तन और मन से समाजवादी विचारधारा से जुड़कर देश को आगे ले जाने का कार्य करें, इससे सिर्फ आपका और आपके परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे देश का विकास होगा। इसके साथ-साथ उन्होंने पैथोलॉजी सेन्टर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी बात समाप्त की। इस मौके पर मुख्य रूप से सेन्टर के संस्थापक नीरज सिंह, डॉ अभय राज सिंह, सपा नेता राजू सिंह, अय्यूब कुरैशी, मोहम्मद वसीम, हरगोविंद सिंह, रवीन्द्र बहादुर, राहुल सिंह चैहान, रामकुमार यादव, सभासद अन्नू सिंह, सुनील सिंह रामकुमार सिंह, देशराज सिंह, विक्रम सिंह, आलोक सिंह, मोहित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

 

 

 

Don`t copy text!