दहीचौकी स्थित वेयर हाउस में मतगणना की तैयारियों को जायजा लेते डीएम रवींद्र कुमार।
उन्नाव। बांगरमऊ उपचुनाव की मतगणना को मात्र एक दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने गणना से संबंधित हर व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया है। चुनाव परिणामों की हर राउंड की जानकारी आम लोग ऑनलाइन ले सकेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा।
10 नवंबर को बांगरमऊ उपचुनाव की मतगणना होनी है। वोटों की गिनती दहीचौकी वेयरहाउस में होगी। जिला प्रशासन ने वेयरहाउस में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। केंद्रीय पुलिस बल के अलावा राज्य पुलिस के जवान भी लगाए गए हैं। मतगणना को लेकर मात्र 24 घंटे का ही समय शेष बचा है। ऐसे में हर व्यक्ति की निगाहें परिणामों पर ही लगी हुई हैं।
प्रशासन ने तीनस्तर पर वोटों की गिनती कराने की व्यवस्था की है। इसलिए परिणाम जारी होने में कुछ समय लग सकता है। मीडियाकर्मियों को प्रत्येक राउंड अथवा एक घंटे के बाद माइक से अनाउंसमेंट करके प्रत्याशीवार मतगणना की स्थिति के साथ रुझान बताए जाएंगे। वहीं, आम जनता को सहूलियत देने के लिए ऑनलाइन परिणाम भी जारी किए जाएंगे। लोग घर बैठे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर गणना के हर राउंड की जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए हर एआरओ टेबुल पर वेबकैम लगाया गया है। हर दौर की मतगणना के बाद सभी उम्मीदवारों को प्राप्त मतों का विवरण भी देखा जा सकेगा। मतगणना की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने बताया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के हर राउंड की जानकारी मिल सकेगी।