छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिले

मोहम्मद आमिर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स

बाराबंकी। विकासखण्ड हरख के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर नई पहल एक्शन एड की जिला समन्यवक सबा फातिमा ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री की बैठक में शामिल होकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जानकारी देते हुए नई पहल एक्शन एड की जिला समन्यवक सबा फातिमा ने बताया कि स्कॉलरशिप पोस्टर जो दिया गया है उसे गांव में सार्वजनिक स्थान पे चस्पा दे ताकि कोई भी छात्र स्कॉलरशिप पाने से वंचित ना रहे उसकी आगे की शिक्षा किसी भी हालत में प्रभावित न हो, उन्होंने आओ मिलकर पाए स्कॉलरशिप अभियान के तहत जो छात्र राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते है तो उस समय किन बातों का ध्यान में रखा जाता है और कौन-कौन से दस्तावेज लगते है इसके बारे में भी उन्होंने विस्तृतरूप से जानकारी दी साथ ही उन्हें ये भी बताया गया कि जिनके आधारकार्ड में समस्या है उनके आधार कार्डो को कैसे सही किया जाएगा और कहा पर सही किया जाता है इसकी भी जानकारी दी, जिससे वह आवेदन सही कराकर करें सके।

मोहम्मद आमिर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स

 

 

Don`t copy text!