क्रय केन्द्र धान की खरीद में हो रहा बड़ा खेल, किसानों में आक्रोश
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
सूरतगंज बाराबंकी। सूरतगंज ब्लाक क्षेत्र कुडिलवा में धान केंद्र पर किसान लगातार दौड़ रहे है वहीं किसान को टोकेन न मिलने पर धान केंद्र के कर्मचरियों के विरूद्ध आक्रोश। मामला सूरतगंज विकास खण्ड के कुडिलवा का है जहां किसान कई दिनों से लगातार केंद्र के चक्कर लगा रहा है और उन्हें टोकेन नहीं मिल पा रहा है जिससे किसानों में काफी आक्रोश किसानों का कहना है कि केंद्र में देख रेख कर रहे कर्मचारियों द्वारा रोज वापस कर दिया जाता है अगले दिन आने को कहा जाता हैं और हम लोग वापस चले जाते अगले दिन आते हैं पर अगले दिन भी वापस कर दिया जाता है इस तरह करीब हम लोग दस पंद्रह दिनों से लगातार बिना टोकेन मिले वापस हो रहे है वहीं धान तौल का टोकन ना मिलने पर किसानों में धान केंद्र कर्मचारियों पर जताया आक्रोश धान तौल का टोकन ना मिलने का कारण पूछने पर किसानों को कोई जवाब भी नहीं मिल रहा है उन्हें सिर्फ रोज बुलाकर वापस कर दिया जाता है जिससे किसान को कभी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)