सामूहिक विवाह कार्यक्रम 25 नवम्बर को

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बहराइच 12 नवम्बर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पात्र आवेदकों की पुत्रियों का विवाह कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये गये कि कोविड-19 महामारी संक्रमण के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करते हुए खण्ड विकास अधिकारियांे तथा अधिशाषी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत से समन्वय स्थापित करते हुए 25 नवम्बर 2020 को आंवटित बजट के सापेक्ष 65 कन्याओं के विवाह धार्मिक रीति रिवाज एवं विश्वास के अनुसार सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इच्छुक पात्र लोग अपनी पुत्रियों के विवाह हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में आवेदन कर सकते है।

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!