विभिन्न प्रकार के पटाखों (आतिशबाजी) के साथ दो नफऱ अभियुक्तगण गिरफ्तार
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
आदर्श थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
बहराइचआज दिनांक 12.11.2020 को उ.नि. हरीश सिंह हमराही का. प्रतीक कुमार वर्मा, का. दीपेश जायसवाल, का. मनोज गौड व का. धीरज कुमार रवाना के थाना हाजा से रवाना होकर आगामी त्यौहार धनतेरश व त्यौहार दीपावली के क्रम में गश्त के दौरान ग्राम मनवरिया दा. सहजना के पास से विभिन्न के तीन गत्ते में पटाखे (आतिशबाजी) अभि.गण 1.राजेन्द्र कुमार पुत्र भुसईली यादव 2.त्रिलोकी पुत्र राम दास नि. मनवरिया दा. सहजना थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच समय करीब 08.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । उक्त के क्रम मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 489/2020 धारा 188/418/424/420 भादवि व 5/9बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अभि.गण उपरोक्त को सम्बंधित माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवना किया गया।
Related Posts
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .