चाइल्ड लाइन ने प्राथमिक विद्यालय ढकौली में किया जागरुकता कार्यक्रम टोल फ्री नम्बरों के प्रति किया जागरुक

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। चाइल्ड चैम्पियन की खोज कर उन्हे सम्मान दिलाएगा चाइल्ड लाइन उक्त बात गुरुवार को विकास खण्ड बंकी के प्राथमिक विद्यालय ढकौली में चाइल्ड लाइन 1098 की काउसंलर अमृता शर्मा ने चाइल्ड लाइन द्वारा चाइल्ड चैम्पियन खोज के दौरान व्यक्त की। अमृता शर्मा ने कहा स्कूल में टाॅप किया ही बच्चा चाइल्ड चैम्पियन नही है हमारे लिये हर व बच्चा चाइल्ड चैम्पियन है जो किसी को भी मुसीबत से बाहर निकाल दे वह चाइल्ड लाइन का चाइल्ड चैम्पियन है। जैसे कोई तालाब, नदी में डूब रहा हो ऐसी विषम परिस्थितियों में कोई बच्चा डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिये चिल्ला-चिल्लाकर भीड़ इकट्ठा कर उसको मुसीबत से बाहर निकाल दे तो वह बच्चा चाइल्ड चैम्पियन है।

कहीं बाल विवाह हो रहा हो या होने वाला हो इसकी सूचना कोई बच्चा चाइल्ड लाइन 1098 या पुलिस को दे तो वह बच्चा भी चाइल्ड चैम्पियन है। जैसे बच्चों द्वारा किये गये सराहीय कार्य चाइल्ड लाइन के चाइल्ड चैम्पियन है। ऐसे बच्चें चिन्हित कर हमें बतायें। बच्चों के साथ कुछ गलत हो तो वह उसका खुलकर विरोध करें। चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए चाइल्ड लाइन 1098 को सूचना दें। आपकों कहीं भी कोई बच्चा लावारिस दशा में रोता बिलखता दिखे सहित कोई भी बच्चा आपको मुसीबत में दिखे तो डाॅयल करें चाइल्ड लाइन 1098, आपका एक फोन उस बच्चे के जीवन में बदलाव ला सकता है तथा टोल फ्री नम्बर 101, 102, 108, 112, 181, 1090, 1098 के द्वारा जारी सेवाओं के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी तथा चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो विषय पर जागरुक किया। सदस्य अनिल यादव ने कन्या सुमंगला योजना, स्पांशरशिप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं विद्यालय परिसर में शिक्षिकाओं ने धनतेरस व दीपावाली पर्व पर बच्चों संग रंगोली बनाया जो विद्यालय में आकर्षण का केन्द्र बना रहा है। जिसमें चाइल्ड लाइन टीम ने भी प्रतिभाग किया। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजली त्रिपाठी ने चाइल्ड लाइन द्वारा चाइल्ड चैम्पियन पहल की सराहना की तथा मुसीबत में फंसे बच्चों को टोल फ्री नम्बरों से मद्द लेने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर शिक्षिका शिल्पी शुक्ला, निशु मिश्रा, रेनू मिश्रा, शिखा मौर्या, संजना भारती, उन्नति सिंह, आकांक्षा विसेन, मनीषा यादव सहित बच्चे व महिलाएं एव ग्रामीण मौजूद रहें।

 

 

Don`t copy text!