स्वेटर पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। हैदरगढ़ शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुला का पुरवा न्याय पंचायत चैबीसी के बच्चों के चेहरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के हाथों स्वेटर पाकर चेहरे खिल उठे। प्रतिनिधि ने लगभग 61 बच्चों को स्वेटर प्रदान किया। साथ में बच्चों के खेल सामग्री, विद्यालय भवन, कार्यालय, विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई, टी.एल.एम आदि का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में कराये गये रंगाई-पुताई व पेंटिंग कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है और प्रदेश सरकार के द्वारा ठंड के पूर्व स्वेटर प्रदान कराए जाने से बच्चों को ठण्ड से बचने में निश्चित ही मदद मिलेगी। विद्यालय के रखरखाव साज-सज्जा आदि को लेकर उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह के कार्यों की सराहना की साथ में सहायक अध्यापक दीपक मिश्रा के निष्ठा एवं लगन पूर्वक कार्य करने को लेकर संतोष जताया और उत्तरोत्तर विद्यालय आगे बढ़े ऐसी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम मनोहर, उपाध्यक्ष किसमता के साथ विद्यालय के रसोईया सहित स्थानीय ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

 

Don`t copy text!