पटरंगा पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब के साथ पांच को किया गिरफ्तार

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने गुरुवार को पांच आरोपियों को पचास लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ परसऊ मोड़ के पास से गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
रुदौली सीओ सर्किल के थाना पटरंगा क्षेत्र में कच्ची शराब के लिए नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पांच लोग दस दस लीटर अवैध कच्ची शराब लेकर परसऊ मोड़ की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच उपनिरीक्षक सुनील कुमार,उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,हरिवंश यादव,रामखेलाड़ी,सुधीर कुमार,कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार सिंह,रामकिशुन यादव,रोहित कुमार,राजेश कुमार,मुकेश कुमार,रामाश्रय यादव,आशीष यादव,आकाश कुमार,मनीष अली व महिला कांस्टेबल हर्षिता सिंह,सुमन विश्वकर्मा,रेनू यादव के परसऊ मोड़ के पास व प्राथमिक विद्यालय जैनाबाद पहुँच पांचो आरोपियों रामू पुत्र मालिकराम,स्वामीनाथ पुत्र जगपाल,बच्चनलाल पुत्र राम समोधन निवासीगण पसिनपुरवा मजरे खण्ड पिपरा व परी दीन पुत्र फूल चंद,सुंदरा पत्नी लुटई निवासीगण शहबाजचक को गिरफ्तार कर लिया।जामा तलाशी लेने पर पांचो आरोपियों के पास से अलग अलग पिपिया में 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।गिरफ्तार हुए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 228/20 व 229/20 230/20 231/20 232/20 की धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर लिया गया है।

Don`t copy text!