बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में अर्हता 01.01.2021 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के अवसर पर आलेख्य प्रकाशन आगामी 17 नवम्बर को विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में विधानसभा वार मतदाताओं का विवरण, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रध्मतदेय स्थलों का विधान सभावार विवरण, प्रारूप-6(मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु), प्रारूप-6क प्रवासी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने, प्रारूप-7(मतदाता सूची में दर्ज नामों को अपमार्जित कराने हेतु, प्रारूप-8(मतदाता सूची में दर्ज गलत प्रवृष्टियों को शुद्ध कराने हेतु, प्रारूप-8क(मतदाता सूची में दर्ज नामों का अन्यत्र रखने हेतु सहित विशेष पुनरीक्षण-2021 के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा मतदेय स्थलवार बूथ लेबिल एजेन्ट की नियुक्ति की जायेगी। बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसडी यादव, सचिव सीपीआईएम सत्यनाम वर्मा, सेक्टर प्रभारी बीएसपी सुरेश चन्द्र गौतम, जिला महामंत्री भाजपा गुरूशरण सिंह लोधी, कोषाध्यक्ष भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी प्रवीण कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सपा प्रीतम सिंह वर्मा, कांग्रेस पार्टी से राजेन्द्र वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित जन मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)