पं0 जवाहर लाल नेहरू बेहद प्रभावशाली बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे: मोहसिन

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न पं. जवाहर लाल नेहरू गांधीवादी विचारधारा के सबसे मजबूत स्तम्भ थे, नेहरू जी का धर्म निरपेक्षता पर अडिग विश्वास था औरी उसकी स्थापन के लिये उनके प्रयास महत्वपूर्ण थे उन्होने कभी भी विघटनकारी ताकतो से किसी तरह का समझौता नही किया न ढील बरती। उक्त उद््गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारतरत्न जवाहर लाल नेहरू की 131वीं जयन्ती की पूर्व संध्या पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयेजित नेहरू जी की विचारधारा और राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा संचालन जिला सचिव रमेश कश्यप ने किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने कहा कि पं. जवाहर लाल नेहरू बेहद प्रभावशाली बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होने कभी भी सम्प्रदायिक ताकतो से समझौता नही किया उन्होने ऐसी शक्तियां जो देश की सांझी विरासत को खंड-खंड करना चाहती थी उनसे साफ शब्दो में कह दिया कि यदि आप मुझे प्रधानमंत्री के रूप मे चाहते है तो बिना शर्तो के मेरा अनुसरण करना होगा और यदि नही चाहते है तो साफ-साफ कहो मै कोइ्र सवाल नही करूंगा मै प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा ओर कांगेस के मुल्यो के लिये स्वतंत्रत रूप से लडूंगा। मुख्यरूप से सरजू शर्मा, के0सी श्रीवास्तव, नेकचन्द्र त्रिपाठी, राजेन्द्र वर्मा सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

Don`t copy text!