रुदौली पुलिस ने जुआ खेल रहे सात को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रुदौली पुलिस ने सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाल को शुक्रवार को मुखबिर द्दारा सूचना मिली की कुछ लोग भेलसर की एक बाग में जुआ खेल रहें हैं।सूचना मिलते ही कोतवाल रुदौली केके यादव ने भेलसर चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव को तत्काल अपने हमराहियों का0 सुरेश पटेल,औसान सिंह व अशोक कुमार के साथ तत्काल मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान भेलसर गांव के पास स्थित बढइन बाग पहुंचकर जुआ खेल रहे चारों जुआरियों को पकड़ कर गिफ्तार कर लिया।चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया की जुआ खेल रहे सभी आरोपियों को ग्राम भेलसर की बढ़इन बाग से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपियों फरहान पुत्र मोहम्मद फ़ज़ील,मुजीर अहमद पुत्र मुस्ताक,सलाउद्दीन पुत्र जावेद व इमरान पुत्र नादिर निवासी ग्राम भेलसर कोतवाली रुदौली के निवासी हैं जिनके पास 52 ताश के पत्ते व 26280 बरामद किए गए हैं सभी आरोपियों को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के टांडा खुलासा गांव की है।मुखबिर द्वारा टांडा खुलासा गांव के बाग में जुआ खेलने की सूचना मिली सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव कांस्टेबल सिंटू यादव,दीपक कुमार यादव व नीतेश कुमार ने ग्राम सभा टांडा खुलासा के प्राइमरी स्कूल के बाग के पास पहुँचकर जुआ खेल रहे तीन जुआरियों विजय श्याम पुत्र जगन्नाथ श्याम जी पुत्र रामकुमार शिव प्रसाद हौसिला बक्श को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से बावन अदद ताश के पत्ते माल फड़ के पांच सौ रुपये तथा तलाशी लेने पर 650 रुपये कुल 1150 रुपये बरामद किया।

Don`t copy text!