सीएम योगी के निर्देश के बाद बच्ची से मिलने पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसर
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
घटना का . मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, पटाखा दुकानदार रिहा
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा में दुकान पर आतिशबाज़ी बेच रहे दुकान पर पुलिस का छापा मारा. कुछ दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस दौरान एक दुकानदार की मासूम बेटी पुलिस की गाड़ी पर लगातार सर पटकती रही, गुहार लगाती रही. मासूम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद बुलंदशहर पुलिस की कार्रवाई कटघरे में खड़ी हो गई. उधर मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए पटाखा कारोबारी को तत्काल रिहा करवाया. साथ ही देर रात ही वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों उनके व उनकी मासूम बेटी के लिए दीपावली के उपहार व मिठाइयां भी भिजवाई. इसके अलावा एक दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हरकत में आई बुलंदशहर पुलिस के सीओ ने कहा नियमानुसार कार्रवाई की गई थी. लेकिन इसके बाद एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया, जिसमें आतिशबाजी बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ले जाती दिखी